अन्य जिले से आने वालों की जानकारी तत्काल प्रशासन को दे

आगर मालवा-कोरोना वायरस से आगर जिला वर्तमान में सुरक्षित है। जिले के नागरिको के लिए आगामी 15 दिवस अति महत्वपूर्ण हैं। जिले में बाहर के जिलों से आने वाले लोग घातक सिद्ध हो सकते है। जिला कलेक्टर संजय  कुमार ने जिले की सभी नागरिकों एवं सोसायटी से अपील की जा रही है आप लोग भी रक्षक है योद्धा है जिला प्रशासन का सहयोग करें एवं जिले में बाहर से आने वाले व्यक्ति की  जानकारी से तत्काल जिला प्रशासन को अवगत करावे, ताकि जिला स्तर से तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। जो नागरिक बाहर से आने वाले व्यक्ति की शीघ्र जानकारी देंगे उन्हें प्रशस्ती पत्र प्रदाय किया जाकर सम्मानित किया जाएगा


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा