बच्चों की बीमारी के लिये उज्जैन के निजी शिशु रोग विशेषज्ञों से दूरभाष पर ले सलाह

उज्जैन-उज्जैन शहर के 13 शिशु रोग विशेषज्ञों द्वारा शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे के बीच दूरभाष पर चिकित्सकीय   सलाह  व उपचार  सुझाया  जाएगा। आमजन इस सुविधा का नि:शुल्क लाभ ले सकते हैं।  यह  जानकारी  अपर कलेक्टर   क्षितिज   सिंघल  द्वारा दी  गई। चिकित्सकों की सहमति लेने में डॉ.कात्यायन मिश्र, डॉ.केसी परमार द्वारा सहयोग किया गया। चिकित्सकों की सूची एवं मोबाइल नम्बर इस प्रकार है :-
 डॉ.अरविंद दशोत्तर (9425410215)
 डॉ.गिरीश अरोड़ा (9827060663)
डॉ.प्रमोद कौशिक (9425091633)
डॉ.मनोज जैन (9425094671)
डॉ.अखिलेश गुप्ता (9827282880)
डॉ.गौरी भार्गव (8959247266)
डॉ.सुनील राठी (7000756622)
डॉ.किरण पोरवाल (9893401230)
डॉ.रवि राठौर(9425432185)
डॉ.स्वाति ढोबले (9826210155)
डॉ.श्रीपद देशमुख (9425195676)
डॉ.रत्ना खालसा (9425091712)
डॉ.लोकेश तेजवानी (9407430037)
डॉ.नीरज गुप्ता (9827279853)
शाम 5 से 6 के बीच में उपलब्ध रहेंगे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार