भाजपा मंडल कानड़ ने भाजपा का स्थापना दिवस मनाया

आगर-मालवा-कल भाजपा मंडल कानड़ द्वारा भाजपा का स्थापना दिवस कानड़ में मनाया गया।  सबसे पहले पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश गोयल, पूर्व विधायक लाल राम मालवीय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश गवली काका गवली, वरिष्ठ नेता बाबूलाल बीजापारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष भेरूसिंह चौहान, कन्हैया लाल परमार, हरिनारायण राठौर, गोपाल बीजापारी, मुकेश केलकर, बनेसिंह चौहान, मनीष शर्मा, उमाशंकर प्रजापति,राजेश आर्य, अंकुर शिंदे  दुलेसिंह कलमोई, सुरेश झलाया, मुकेश सूर्यवंशी आदि कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा