भारतीय किसान संघ ने जिला राहत कोष में दी 7 क्विंटल दाल 

आगर-मालवा- भारतीय किसान संघ ने लॉक डाऊन में गरीब व मजदूर वर्ग के लोगो के लिए जिला राहत कोष में उड़द,चना,मसूर एवं तुअर की 7 क्विंटल दलहन एवं आलू व प्याज दिये है।


उक्त खाद्य सामग्री का संग्रह जिले के नलखेडा विकास खण्ड के ग्राम ताखला,हिरनखेडी,धरोला,टीकोन,कुशलपूरा,टौल्क्याखेडी,
गुजरखेडी,खेलागांव आगर विकास खण्ड के ग्राम तनोडिया,उमरिया देवडा,कचनारिया सहित बडौद विकास खण्ड से आलू,प्याज व दाल का संग्रह किया।सुसनेर विकास खण्ड में पूर्ण: लाकडाऊन की स्थिति में किसी भी वस्तु का संग्रह नही किया जा सका।भारतीय किसान संघ भविष्य में भी जिले के किसानो के सहयोग से जनहित के कार्यो में तत्पर रहेगा।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया