भोपाल में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले:5 व्यक्ति स्वास्थ विभाग व 7 मरीज पुलिस और उनके परिवार के लोग

भोपाल- मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज सुबह  प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमित 12 नए मरीज मिले थे। आज सुबह 12 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सभी स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी है। इनमें से 5 व्यक्ति स्वास्थ विभाग के कर्मचारी है और 7 मरीज पुलिस और उनके परिवार के लोग है।
  इनमें से महेंद्र मर्सकोले, सौरभ श्रीवास्तव, सुनील यादव, अशोक कुमार और धर्मेंद्र कुशवाह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी है शेष 7 पुलिस विभाग के और उनके परिवार के सदस्य है।इन सभी के विगत दिनों सैंपल लिए जाने के बाद आज प्राप्त रिपोर्ट में 12 नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। भोपाल में अभी तक 74 लोग इस संक्रमण के पाए गए है। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम