बिना अनुमति आगर से मंदसौर जाना महंगा पड़ा:प्रतिबंधात्मक आदेशो का उल्लंघन करने पर तनोड़िया निवासी पति पत्नी पर दर्ज होगा प्रकरण

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव हेतु जिले को टोटल लाॅकडाउन कर जारी प्रतिबंधात्मक आदेशो का उल्लंघन करने पर तनोडिया निवासी एक दम्पत्ति पर थाने में प्रकरण दर्ज करवाने के निर्देश जारी किए गए है। 
उल्लेखनीय है कि टोटल लाॅकडाउन अवधि में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 144 के तहत  प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर जिले के सीमाएं सील की गई है।  जिले में एवं जिले से बाहर आवगामन प्रतिबंधित है। तनोडिया निवासी ताज मोहम्मद व उसकी पत्नि ताज बानो द्वारा 15 अप्रैल को रिश्तेदार की मृृत्यु होने पर बिना वैध अनुमति के आगर-मालवा जिले से मन्दसौर जिले में मृृतक के निवास स्थल पर गए और वह अन्य लोगों के साथ शामिल हुए। जहां वे कई लोगों के सम्पर्क में आए है। उक्त स्थान से सुबह 4  बजे प्रस्थान कर 8  बजे तनोड़िया वापस आए। कलेक्टर ने उक्त दम्पत्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें कोरेन्टाईन कराने के निर्देश दिए गए है। साथ ही प्रतिबंधात्मक आदेशो का उल्लंघन करने पर उन पर थाने में प्रकरण कायम करवाने को भी कहा गया है।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास