विधानसभा उप निर्वाचन: विडियोग्राफी, लाईट, माईक एवं लेखन सामग्री के लिए आमंत्रित निविदा स्थगित
आगर-मालवा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार ने कोराना वायरस संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा के दृृृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में जारी 3 मई तक टोटल लाॅकडाउन होने से विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिऐ विडियोग्राफी, लाईट, माईक, शामियाना एवं लेखन सामग्री हेतु पंजीकृृत तथा अनुभवी शासकीय/अर्द्धशासकीय निजी संस्थाओं से 20 अप्रैल 2020 तक आमंत्रित सीलबंद निविदा को स्थगित किया गया है। इस संबंध में पृृथक से निविदा सूचना जारी की जाएगी।