चार ग्राम पंचायतों के 254 किसानों के 7 हजार क्विंटल से अधिक गेहूं की नीलामी
आगर-मालवा- कृषि उपज मंडी आगर में मंगलवार को बीजनाखेड़ी, चीकली गोयल, कसाई देहरिया एवं लाड़वन के कृषकों की गेहू उपज की नीलामी हुई। इन चारों ग्राम पंचायतों के 254 किसानों से लगभग 7 हजार 42 क्विंटल गेहूं व्यापारियों द्वारा क्रय किया गया। जिसका गुणवत्तानुसार भाव 1625 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल रहा। मंडी परिसर में किसानों, व्यापारियों सभी के द्वारा सोशल डिस्टेंस के मापदण्डों को पूरा करते हुए खरीदी कार्य किया गया।