दूसरे दिन 57 किसानों से 16 सौ क्विंटल अधिक गेहूं की खरीदी:कल अमावस्या का अवकाश

आगर-मालवा-कृृषि उपज मंडी आगर के प्रारंभ होने के दूसरे दिन मंगलवार को ग्राम पंचायत आवर, मालीखेड़ी व ढ़ोटी के किसानों की गेेहूं उपज खरीदी की गई। उक्त पंचायतों के 57 कृृषकों से लगभग 1640 क्विंटल गेहूं व्यापारी द्वारा क्रय किया गया। क्वालिटी अनुसार गेहूं का 1640 से 1890 तक विक्रय भाव रहा है। 22 अप्रैल, बुधवार को मंडी में अमावस्या का अवकाश रहेगा तथा 23 अप्रैल को अहिरबर्डिया, आमला व बापचा के कृृषक अपनी गेहूं उपज विक्रय हेतु लाएंगे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम