एसडीएम एवं तहसीलदारों को उपार्जन केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देश
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने जिले में 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहू उपार्जन का कार्य 39 निर्धारित खरीदी केन्द्रों पर प्रारंभ करने हेतु जिले के एसडीएम एवं समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार को हेतु उपार्जन केन्द्रों का भौतिक निरीक्षण करने के निर्देष दिए गए हैै। जारी पत्र में कहा है कि खरीदी कार्य प्रारंभ होने से पूर्व सभी केन्द्रों पर मूलभूत एवं आवष्यक सुविधाएं सुनिश्चित हो सकें, इस हेतु केन्द्रों का निरीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरी जाए। साथ ही 13 अप्रैल का शाम 06ः00 बजे से आयोजित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।