एसडीएम ने ली सुसनेर में धर्मगुरुओं की बैठक
आगर-मालवा- एसडीएम मनीष जैन द्वारा आज शुक्रवार को सुसनेर में सभी धर्मो के धर्मगुरुओ की बैठक ली गई।
एसडीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में लॉक डाउन किया गया है। इस परिस्थिति में सभी धर्मो के धर्मगुरुओ से अपील की गई है कि वे अपनी अपनी कम्युनिटी के लोगो को घर में रहकर ही पूजा, नवाज,इबादत, आदि धार्मिक कार्य करने की समझाइश देवे। आम नागरिकों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने एवं लॉकं डाउन में अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलने हेतु प्रेरित करे एवं लॉक डाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। आप सभी लोगो के सहयोग से हम इस महामारी से बाहर निकल सकते है। इस पर सभी धर्मगुरुओं द्वारा प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।