गेहूं उपार्जन की समस्याओं के निराकरण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने रवि विपणन वर्ष 2020-21 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की समस्याओं के निराकरण हेतु खाद्य विभाग जिला आगर मालवा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07362 292106 है।
जारी आदेशानुसार कन्ट्रोल रूम दो शिफ्टों में संचालित होगा। जिसमें प्रथम शिफ्ट प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक के लिऐ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राघुराजसिंह डोडिया (8963957108) को प्रभारी बनाते हुए एवं उद्यानिकी विभाग के लेखापाल राजेन्द्र कुमर चैहान (9754077099) व लिपिक पैक्स गंगापुर दिलीप कुमार शर्मा (9752480627) की ड्यूटी लगाई है। द्वितीय शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 8 बजे तक के लिऐ सहकारिता निरीक्षक एलएस ठाकुर (9340046875) को प्रभारी बनाते हुए सहाकारिता विभाग के लेखापाल सुनिल वर्मा (9977872679) व कृृषि विभाग के लेखापाल अखिलेष शर्मा (9977857575) की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात किए अधिकारी-कर्मचारी अपने निर्धारित समय पर कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहकर कृृषकों से प्राप्त समस्याओं का संधारण कर निराकरण करेंगे। साथ जिला आपूर्ति अधिकारी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।