हस्तिनापुर ,पालीताना ,न जाते हुवे, घरों पर किए पारणे
आगर मालवा-आखा तीज पर अबकी बार तपस्वियों द्वारा हस्तिनापुर ,पालीताना ,न जाते हुवे अपने घरों पर अपने परिजनों के द्वारा पारणे किये गए।सनद रहे कि परम्परानुसार जैन समाज मे अक्षय तृतीया पर वर्ष भर किये जाने वाले व्रत का पारणा किया जाता है।जय जानकारी पंकज जैन ने दी।