जरूरतमंदो को भोजन कराकर लिया पुण्य का लाभ
तनोडिया- देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड रहा है।इस दौरान गरीब परिवारों को भूख का सामना न करना पडे।इसके लिए क्षैत्र की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ नागरिक भी सेवा भाव के साथ आगे आ रहे हैं। पंडाजी कालुराम टेलर ने बताया कि बुधवार को चैत्र मास की पुर्णिमा और हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर पोलिया महाराज भक्त मंडल के सदस्यों की ओर से छात्रावास और मंडी परिसर में रुके करीब 160 जरुरतमंद नागरिकों को भोजन करवाया। इस दौरान भक्त मंडल के योगेन्दप्रतापसिंह राठौर,खेमराज टेलर,कैलाश टेलर,गिरीश परमार,अरुण पालीवाल,विनोद टेलर,महेश शर्मा आदि शामिल थे।