जरूरतमंदो को भोजन कराकर लिया पुण्य का लाभ 

तनोडिया- देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों को कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड रहा है।इस दौरान गरीब परिवारों को भूख का सामना न करना पडे।इसके लिए क्षैत्र की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के साथ नागरिक भी सेवा भाव के साथ आगे आ रहे हैं। पंडाजी कालुराम टेलर ने बताया कि बुधवार को चैत्र मास की पुर्णिमा और हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर पोलिया महाराज भक्त मंडल के सदस्यों की ओर से छात्रावास और मंडी परिसर में रुके करीब 160 जरुरतमंद नागरिकों को भोजन करवाया। इस दौरान भक्त मंडल के योगेन्दप्रतापसिंह राठौर,खेमराज टेलर,कैलाश टेलर,गिरीश परमार,अरुण पालीवाल,विनोद टेलर,महेश शर्मा आदि शामिल थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार