जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया यादव समाज: 21 क्विंटल गेहूं का आटा दिया दान
आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में जारी लाॅकडाउन में जिले के गरीब एवं जरूरतमंदा लोगों को इस मुश्किल हालात में खाद्यान्न का संकट न झेलना पड़े इसके लिए हरसंभव मदद सामाजिक संस्थाओं एवं दानदाताओं द्वारा की जा रही है।
मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के सकंट मे गरीब परिवार को भोजन प्रदान करने हेतु यादव समाज की ग्राम पंचायत आमला ओर ग्राम पंचायत पांचारूणडी के यादव समाज के नागरिकों द्वारा 21क्विंटल गेहुँ का आटा जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाया गया है। आटा तहसीलदार आशीष अग्रवाल की उपस्थिति मे दिया गया। उपरोक्त कार्य में हीरालाल सरपंच आमला, जयनारायण आमला, रमेश यादव पांचारूणडी, सुंदर यादव पांचारूणडी, रामेशवर यादव तोलाखेडी ,सजंय यादव,गोविंद यादव काशीबर्डीया, हिन्दू सिंह यादव जिला अध्यक्ष यादव युवा महासभा एवं सभी युवा साथियों एवं समाज के गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा।