जरूरतमन्दों की मदद के लिये  दानदाता आगे आए -कलेक्टर

आगर-मालवा- जिला कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के  जनप्रतिनिधियों, सामाजिक, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों से अपील की है कि कोरोना महामारी से आमजनता की सुरक्षा एवं बचाव की स्थितियो मद्देनजर रखते हुए जिला पूर्ण लॉक डाउन किया गया है। इस वजह से ऐसे दिहाड़ी मजदूर परिवार जिन्हें काम नहीं मिलने से उन्हें खाद्य सामग्री का अभाव है।  


ऐसे परिवारों को आवश्यकतानुसार तैयार  भोजन के पैकेट्स या खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकें इसके लिए जिले के सभी क्षेत्रों से दानदाता आगे आएं है। ऐसे परिवारों को राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट उपलब्ध करवाकर उनकी मदद करे। दानदाता राहत कोष में भी अंशदान राशी देकर जिला प्रशासन का सहयोग कर सकते है, ताकि निराश्रित एवं जरूरतमन्द को जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जा सके। दान सम्बन्धी जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम पर दी जा सकती


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम