जिला अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ जवानों को पीपीई किट वितरित
आगर मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य द्वारा जिला अस्पताल की पुलिस चौकी मैं पदस्थ 5 जवानों को पीपीई किट वितरित की।अस्पताल में विभिन्न संदिग्धों के सैंपल लिए जा रहे हैं साथ ही बाहर से आए व्यक्तियों का मेडिकल भी कराया जा रहा है। अन्य राज्यों या संक्रमित जिलों से आने वालों का परीक्षण भी हो रहा है। लिहाजा पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षार्थ चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराई हैं ताकि पुलिसकर्मी स्वयं अपनी सुरक्षा कर सकें।आपातकाल स्थिति में पीपीई किट पहनकर ही संक्रमित व्यक्ति को रखे गए क्षेत्र में जाएं।