जिला पेंशन एसोसिएशन ने राहत कोष हेतु 25 हजार रुपए की राशि का दिया चेक
आगर-मालवा-आगर जिला पेंशन एसोसिएशन द्वारा पेंशनरों से एकत्र 25000 रुपए की राशि का चेक शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमार को दिया। कलेक्टर ने पेंशनर संघ द्वारा संकट की घड़ी में किए गए इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी पेंशनरों के सुखी जीवन की कामना की । इस दौरान पेंशनर संघ के जिलाअध्यक्ष राधारमण पंड्या, रामेश्वर कारपेंटर,प्रहलाद सिंह चैहान उपस्थित थे।