जिला स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियों के साथ एक खास प्लान रखे

आगर-मालवा- कोविड-19 के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए भारत सरकार की निर्धारित गाईडलाईन का पालन किया जाए।आवश्यकता पड़ने पर और अधिक सावधानी बरती जाएं। अभी तक जिले में कोई भी मरीज नहीं है, लेकिन आगे कोई केशआता है तो उससे निपटने तथा उसके  माध्यम से संक्रमण और लोगों में न फैले इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों के साथ एक खास प्लान जिला स्तर से रखते हुए उसी के तहत कार्य किया जाए। चिकित्सक अपनी ओर से पूरी तैयारी से रहें तथा अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उक्त बात कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को चिकित्सकों की बैठक में कही। कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई सभी तैयारियों से अवगत हुए। बैठक में जिला चिकित्सालय के चिकित्सक मौजूद रहे।
 कलेक्टर ने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति मिलने पर उसके सम्पर्क में अन्य व्यक्ति न आए, इसके लिए प्रोटोकाल का पालन करें। एम्बूलेंस के साथ लगी टीम को आवश्यक सावधानी एवं सतर्कता बरतने की समझाईष दें। ऐसे व्यक्ति आइसोलेशन में रखकर आवश्यक उपचार करें। उसकी जो जांचे होना है, उन सभी की जानकारी चिकित्सक रखें तथा उसकी सभी रिर्पोटिंग आगे करें। साथ ही जानकारी कम्प्यूटराईज्ड करें। आईसोलेशन में संक्रमित एवं संभावित मरीजों को अलग-अलग रखा जाए। उनके बीच दूरी कायम रखी जाए। इस बात का विषेष ध्यान दें कि वे एक-दूसरे के सम्पर्क में न आए


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम