जिले के बाहर से आने वाले व्यक्ति के बारे में सूचना देने वाले को मिलेगा कोरोना योद्धा का सम्मान
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के नागरिकों से कहा है कि विगत सात दिवसों में किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा जिला आगर में अन्य जिलों से आने एवं आकर निवास करने सबंधी जानकारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 07362-292100, 292101 प्रदाय की जाए। प्रत्येक सही जानकारी के लिए सूचनाकर्ता को 100 रुपए की नगद राशि से पुरस्कृृत किया जाएगा व उसके पश्चात में उसे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मिलित किया जाएगा। कोरोना से जिले के नागरिकों को बचाव हेतु आवश्यक है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों की सूचना यथाशीघ्र प्रदान की जाए।