जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 30 अप्रैल एवं शहरी क्षेत्रों में 3 मई तक रहेगा टोटल लाॅकडाउन

आगर-मालवा-कलेक्टर  संजय कुमार ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों 30 अप्रैल तथा शहरी क्षेत्रों को 03 मई तक टोटल लाॅकडाउन जारी रखने के आदेश जारी किए है। उक्त दिवसों में व्यक्तियों को घरों से बाहर जाने पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यक वस्तुए दूध, किराना, सब्जी की डोर-टू-डोर डिलेवरी की जाएगी।
 जारी आदेशानुसार जिले के सभी मेडिकल दुकानें 1/4 भागों में कर आधी-आधी दुकानों को दो पालियों में सुबह 08  बजे से 02  बजे तक तथा 02 बजे से रात्रि 08 बजे तक खोली जाएगी। सम दिवस में जो दुकानें सुबह खुलेगी वे विषम दिवस में शाम के समय खोली जाएगी एवं शाम के समय की दुकानें सुबह के समय खोली जाएगी। पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण प्रात 10 बजे से 04 बजे तक तथा जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। आदेश 28 अप्रैल से जिले की सीमा में प्रभावशील रहेगा। 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम