आगर-मालवा-कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी को लेकर जारी देशव्यापी लाॅकडाउन में प्रदेश से अन्य राज्यों मे मजदूरी के लिए गए मजदूरों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार चिन्तित है। मुख्यमंत्री शि वराज सिंह चैहान के निर्देश पर मजदूरों को वापस अपने घर लाने की कार्यवाही प्रदेश में की जा रही है, ताकि मजदूर वर्ग बिना परेशानी सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें।
गुजरात राज्य से प्रदेश की अन्तराज्यीय सीमा (झाबुआ जिला) में आने वाले जिले के मजदूरों को लाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा रविवार को दो बस भेजी गई है। बसों को सैनिटाईज्ड कर मजदूरों को लाने के लिए रवाना किया गया।कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशानुसार बसों में सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए है। साथ ही बस के लिए नियुक्त प्रभारी को कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जाते समय एवं आते समय आवश्यक उपाय जरूर किए जाने के निर्देश दिए गए है। बसों में मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसका प्रबंध बसों में किया गया है। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, आरटीओ, अजय जैन मारूबर्डिया, पार्षद मनीष सोलंकी आदि उपस्थित थे।