जिले के नागरिक अनावश्यक वस्तुओं को छुने से बचें
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने जिले के शासकीय सेवकों से कहा कि है दिनभर फील्ड में रहने के दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाए रखे।अधिक लोगों के सम्पर्क में आने से बचें। किसी भी वस्तु को न छुए तथा दिनभर की अपनी दिनचर्या को याद रखे कि आपके द्वारा क्या-क्या गतिविधियां की गई हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी नागरिकों से भी घरों में रहकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की है। अपील में कहा कि नागरिक किसी भी जगह पर आवश्यक रूप से वस्तुओं को ना छुएं। अति-आवश्यक सामग्री लेने बाजार में जाने के दौरान दूरी बनाते हुए सीधे दुकान जाकर सामग्री खरीदकर, तत्काल वापस घर आएं। अधिक लोगों के सम्पर्क में ना आए तथा अपनी दिनचर्या को याद रखें। घर में प्रवेष पर अपने हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं।