जिले की सीमा से अन्य राज्य एवं जिले में प्रवेश करना प्रतिबंधित
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार द्वारा आगर-मालवा जिले की सीमा में अन्य राज्यों एवं जिलों से आवगमन प्रतिबंधित किया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि यदि किर्सी व्यक्ति को इन्दौर से कोटा राजस्थान, या राजस्थान राज्य से इन्दौर जाना है, तो उसे जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं रहेगी। आगर जिले के रूट से वह अपने गंतव्य स्थान नहीं जा सकेगा। इसी तरह जिले की सीमा से लगे अन्य जिलों की सीमा से भी आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके बावजूद भी किसी व्यक्ति द्वारा आवगमन किया जाता है, तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।