जिले में 212 पीपीई किट उपलब्ध
आगर-मालवा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 212 पीपीई किट, N-95 मास्क 1609, 121 विटीएम ट्यूब, 475 किलोग्राम ब्लीचिंग पाउडर, 613 हैंड सेनेटाइजर बॉटल, 1095 लीटर हाइपोक्लोराइट सोलुशन उपलब्ध है।