जिले में 292 सैम्पल जांच हेतु भेजे:166 में जांच रिपोर्ट प्राप्त :138 निगेटिव :6 कोरोना पाॅजीटिव:22 सेम्पल अमान्य हुए

आगर-मालवा- जिले में आज दिनांक तक कुल 6 कोरोना पाॅजीटिव मरीज तथा दो संदिग्ध मरीज है। जिले से 292 मरीजों के सैम्पल जांच हेतु भेजे गए  है। जिनमें से 166 में जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 6 पाॅजीटिव एवं 138 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। 22 सेम्पल अमान्य हुए है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में विदेशी यात्रियों की संख्या 10 है, सभी की स्थिति सामान्य है व क्वारेंटाईन में है। क्वारेंटाईन से 2020 लोगों को बाहर किया गया है। जिले में अन्य राज्यों से पलायन करने वाले लोगों की संख्या 2145 है, जिन्हें होम क्वारेंटाईन किया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है। जिन पर आरआरटी, सब आरआरटी एवं मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। 


 


 


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम