जिले में कोरोना रोकथाम एवं बचाव कार्यो की सतत मॉनिटरिंग करे- कलेक्टर
आगर मालवा-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए जो गतिविधियां की जा रही है।उनका सभी प्रभारी अधिकारी सतत मॉनिटरिंग करें। जिले में जो टीमें विभिन्न कार्यों के लिए बनाई गई है,उनके प्रतिदिन के कार्यों का फीडबैक ले। उक्त निर्देश गुरुवार को कलेक्टर संजय कुमार ने जिला अधिकारियों की बैठक लेकर दिए। कलेक्टर ने कहा कि डोर टू डोर सर्वे कार्य निर्धारित प्रारूप में शीघ्र ही टीमो से पूरा करवाए। उनके कार्यों की प्रतिदिन जानकारी प्राप्त की जाए। उन्होंने सीएमएचओ को स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की मॉनिटरिंग के निर्देश जारी किए गए।
कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर एनएस राजावत, जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ,संयुक्त कलेक्टर असफाक अली, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम मनीष जैन, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय कुमार सहित समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।