कक्षा 10वीं एवं 12वी की उत्तर पुस्तिकाओं को गृृह मूल्यांकन जिले में कल से प्रारंभ होगा

आगर-मालवा- माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित 10वी, 12वीं की मुख्य परीक्षा-2020 की अन्य जिले की प्राप्त अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का गृृह मूल्यांकन कार्य बोर्ड द्वारा जारी निर्देशानुसार आगर जिले में कलसे प्रारंभ होगा। 
समन्वयक प्राचार्य शासकीय उत्कृृष्ट उमावि आगर ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी निर्देश में तीन विकल्प दिए गए थे। जिसमें पहले विकल्प का चुनाव जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर किया गया। जिसका जिला कलेक्टर द्वारा अनुमोदन कराया गया है। इस विकल्प अनुसार अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका विकास खण्ड स्तरीय उत्कृृष्ट विद्यालय के प्राचार्याें को खण्ड स्तरीय मूल्यांकनकर्ताओं की संख्या के अनुपात में चार पहिया वाहन से जिला शिक्षा अधिकारी/मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष द्वारा अधिकृृत कर्मचारी के साथ भेजी जा रही है। विकास खण्ड उत्कृृष्ट विद्यालय के प्राचार्य की गत दिवस बैठक आयोजित कर बोर्ड के निर्देशो से अवगत कराते हुए एक-एक प्रति भी उन्हें सौंपी गई है। वे प्राचार्य अपने-अपने विकास खण्ड के मूल्यांककर्ताओं को उत्कृृष्ट विद्यालय बुलाकर निर्देशानुसार अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का विवरण लाॅकाडाउन का पालन कर सामजिक दूरी बनाकर विषयवार वितरण कर पावती प्राप्त करेंगे। साथ ही मूल्यांकन कार्य पूर्ण गोपनीय तरीके से सम्पन्न कराने हेतु मूल्यांकनकर्ताओं से बोर्ड द्वारा जारी घोषणा पत्र भरवाएंगे। उत्तर पुस्तिकों को पूरी तरह सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी मूल्यांकनकर्ता की होगी। प्रत्येक मूल्यांकनकर्ताओं को लगभग 400 से 450 तक प्राप्त उत्तर पुस्तिका के मान से अनुपातिक वितरण किया जाएगा। मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका के स्टीगर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकालने के स्पष्ट निर्देष दिए गए है। मूल्यांकन समाप्ति के पष्चात मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष द्वारा नियुक्त सुपरवाईजर के समक्ष स्टीगर निकाले जाकर ओएमआर शीट भरी जाएगी। 
मूल्यांकन केन्द्र जिला आगर में अन्य जिलों के हाई स्कूल की 48023 तथा हायर सेकेण्डरी की 23436 उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई है। जिन्हें मूल्यांकनकर्ताओं के अनुपात से 10 दिनों की समय-सीमा में मूल्यांकन सम्पन्न करानेे का प्लान तैयार किया गया है। 
आगर विकास खण्ड में मूल्यांकनकर्ताओं को विषयवार अमूल्यांकित उत्तर पुस्तिका का वितरण 23 अप्रैल को अलग-अलग एक से डेढ घंटे के अन्तराल में सुबह 9 बजे से उत्कृृृष्ट विद्यालय आगर से किया जाएगा। मूल्यांकनकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि उत्तर पुस्तिका को सुरक्षित घर तक ले जाने के लिए चेनवाला बेग या झोला साथ लाए तथा चेहरे पर मास्क अनिवार्य रूप से लगा कर आए।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

कलेक्टर-एसपी ने वोट देकर मतदाताओं से मतदान की अपील

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास