कल गुरुवार को जिला पूर्ण रूप से बंद रहेगा
आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सोशल डिस्टेसिंग के दृृष्टिगत 9 अप्रैल, गुरुवार को आगर जिला पूर्ण रूप से बन्द रहेगा। इस दिन दवाईयों के मेडिकल, पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक तथा दूध डेयरी सुबह 7 बजे से 9 बजे तक प्रतिबंध से मुक्त रहेगी। जिले के नागरिकों का घर से निकलना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ओदष का उल्लंघन करने पर, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।