कलेक्टर-एसपी ने झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बांटी राशन सामग्री 

 आगर-मालवा-टोटल लाॅकडाउन में जिले को कोई भी निराश्रित व्यक्ति एवं गरीब परिवार भूखा न रहें, उन्हें राशन सामग्री के अभाव में परेशानी न झेलना पड़े इसके लिए जिले की सामाजिक संस्था, दान-दाता एवं प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी-कर्मचारी द्वारा ऐसे परिवार के लोगों को भोजन एवं राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
 शनिवार को कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह द्वारा आगर स्थित रावण बर्डी पर स्थित झुग्गी झोपडियों में रहने वाले परिवारों को राशन सामग्री बांटी गई। जिसमें आटा, दाल एवं अन्य जरूरी वस्तु उन्हें प्रदाय की गई, ताकि वे अपना भोजन बना सकें। इस दौरान कलेक्टर-एसपी ने बच्चों बिस्किट पैकेट भी दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले के गरीब बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में राशन सामग्री एवं भोजन पैकेट वितरण की कार्यवाही सुचारू रखी जाए। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार