कलेक्टर ने गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया 

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार ने रविवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर किसानों की उपज खरीदी कार्य को देखा। उन्होने  सेमल खेड़ी, नलखेड़ा मंडी, खेराना वेयर हाउस, पैक्स संस्था सुसनेर आदि उपार्जन केन्द्रों को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं केा जायजा लिया गया। कलेक्टर ने खरीदी केन्द्रों पर सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश केन्द्रों के नोडल अधिकारियों को दिए।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा