कलेक्टर ने जरुतमन्दों को बांटी राशन सामग्री
आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार एवं एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने सोमवार को आगर में अयोध्या बस्ती, भाटमोहल्ला एवं बागडी मोहल्ला के गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन सामग्री आटा, दाल, मसाला, तैल, बिस्किटआदि का वितरण किया गया। इस दौरान परिवारों की आवश्यकता के बारे में पूछा गया। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामग्री निरन्तर मिलते रहे। इस मौके पर तहसीलदार आशीष अग्रवाल, पटवारी त्रिलोक पाटीदार आदि मौजूद थे।