कलेक्टर ने जरुतमन्दों को बांटी राशन सामग्री

आगर-मालवा- कलेक्टर संजय कुमार एवं एसडीएम महेंद्र सिंह कवचे ने सोमवार को आगर में अयोध्या बस्ती, भाटमोहल्ला एवं बागडी मोहल्ला के गरीब परिवारों को घर-घर जाकर राशन सामग्री आटा, दाल, मसाला, तैल, बिस्किटआदि का वितरण किया गया। इस दौरान परिवारों की आवश्यकता के बारे में पूछा गया। कलेक्टर ने मैदानी अमले को निर्देश दिए कि जरूरतमंद लोगों को जरूरी सामग्री निरन्तर मिलते रहे। इस मौके पर तहसीलदार आशीष अग्रवाल, पटवारी त्रिलोक पाटीदार आदि मौजूद थे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास