कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण किया
आगर-मालवा-कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को जिले में गोदाम एवं वेयरहाउस स्तरीय उपार्जन केन्द्र विपणन संस्था आगर, पिपल्या घाटा, शीवशंकर वेयरहाउस निपानिया बैजनाथ तथा उपार्जन केन्द्र तनोड़िया के सेवन वेयरहाउस झलारा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।