करुणाधाम आश्रम पीठाधीश्वर ने की लॉक डाउन में सहयोग करने की अपील 

भोपाल:करुणाधाम आश्रम के पीठाधीश्वर गुरुदेव से सुदेश जी  शाण्डिल्य महाराज ने लॉक डाउन में सभी से पूर्ण सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा है कि थोड़े दिन बाद सब आनंदमय और अच्छा होगा। इसके लिए धैर्य और शांति बनाए रखने की आवश्यकता है।श्री शाण्डिल्य महाराज ने कहा है कि अभी हम सबका धर्म है कि हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बात सुने और माने। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने अपने देश की अर्थव्यवस्था की जगह हमें बचाने का रास्ता चुना है।  इसलिए हम सबको पूर्णत: लॉक डाउन का पालन करना चाहिए।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा