केयर अस्पताल ने राहत कोष कलेक्टर आगर मालवा में 51 हजार का दिया दान

आगर मालवा-उज्जैन मार्ग स्थित केयर अस्पताल ने जिला स्तरीय राहत कोष में 51 हज़ार का दान दिया है।
कनेक्टेड केयर अस्पताल के डारेक्टर डॉ सुनील पाटीदार व डॉ विशाल बनासिया को इस सहयोग हेतु जिला कलेक्टर संजय सिंह ने प्रमाण पत्र भेट किया।अस्पताल द्वारा नोबल कोरोना वायरस की रोगथाम व बचाव हेतु राहत कोष कलेक्टर आगर मालवा में 51 हजार का दान दिया है।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा