खुश खबर:कोरोना जांच में नेगेटिव निकला अम्बादेव निवासी नारायणसिंह

आगर-मालवा- जिले की बडौद तहसील के ग्राम अम्बादेव निवासी 26 वर्षीय नारायण सिंह की जांच रिपोर्ट आगर से
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भोपाल साकेत नगर के रीजनल वायरोलॉजिकल लेबर्ट्री से प्राप्त हो गई है।रिपोर्ट अनुसार नारायण सिंह कोरोना वायरस संबंधी जांच रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए है।  जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है।गौरतलब रहे कि नारायण सिंह गुजरात मे काम करता था।वहा से वापस आने के बाद उसने जिला अस्पताल में चेकप करवाया था।बाद पुनः वह  जिला अस्पताल पहुचा।तब जांच हेतु नमूने भेजे गये थे।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया