खुशियो की दास्तां: करोना वायरस के लड़ रहे है सीधी जंग,नगर पालिका के कर्मवीर योद्धा
आगर मालवा-कोरोना वाइरस के खिलाफ जंग में हमारे डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के लोग नागरिकों के स्वास्थ्य जांच एवं उपचार में लगा हुआ है। समस्त पुलिस विभाग का महकमा लाॅकडाउन का पालन कराने में व्यस्त है। वहीं जिले की नगर पालिका कर्मवीर योद्धा करोना वायरस के खिलाफ जंग में सीधे तौर पर शामिल है।
नगर पालिका सीएमओ सीएस जाट एवं स्वच्छता निरीक्षक चिंतामण व्यास के नेतृत्व में हमारे कर्मवीर (सफाई महकमा) सीधे तौर पर शहर को कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त रखने के लिए पूरे शहर को सेनेटाईज करने में लगा हुआ है। इस दौर में ये योद्धा अपनी सुरंक्षा करते हुये अपने लोगों, अपने शहर एवं अपने जिले को बचाने के लिए लगातार लगे हुए है। नगर पालिका के कर्मवीर योद्धा इस समय पूरी तत्परता दिखाते हुए एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहे है। जिसमे साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुए शहर को सेनेटाईज किया जा रहा है। घर-घर से कचरा संग्रहित हो इसकी पूरी निगरानी की जा रही है एवं नागरिकों को लॉक डाउन का पालन करने की समझाईश देने का कार्य करने में भी ये कर्मवीर लगे हुए हैं।