किराना, फल-सब्जी दुकाने एवं डेयरी 8 से 11 बजे तक खुली रहेगी
आगर-मालवा- बुधवार से लाॅकडाउन में खुलने वाले अति-आवश्यक सामग्री की दुकानों का समय पूर्ववत रहेगा। फल-सब्जी, किराना दुकान एवं दूध डेयरी सुबह 08 बजे से 11 बजे तक खुली रहेगी। पेट्रोल पम्प, गैस सिलेण्डर वितरण एवं मेडिकल स्टोर सुबह 08 बजे शाम 04 बजे तक के अवधि में खुले रहेंगे। शेष सभी दुकाने पूरे समय के लिए बंद रहेगी। टोटाल लाॅकडाउन में जिले के नागरिकों को जरूरी सामग्री खरीदने के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को सीमित समय के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति रहेगी।