कोरोना को हराने में लगे सभी योद्धा चिकित्सक सावधानी बरतें, स्वयं को सुरक्षित रखकर कार्य करें

आगर-मालवा- कलेक्टर  संजय कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस को  जंग में मात देने में लगे सभी योद्धा चिकित्सक सतर्कता एवं सावधानी बरततें हुए स्वयं को सुरक्षित रखकर अपना कार्य करें। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बड़ी है इसलिए सभी ड्यूटी के दौरान प्रोटोकॉल का पालन करें। कलेक्टर गत दिवस विकास खंड सेक्टर एवं जिला मुख्यालय पर नियुक्त आरआरटी एवं एमएमयू टीम के चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि सुरक्षा व सेवा में लगे सभी योद्धा सुरक्षित रहेेंगे तो जिले की जनता भी अपने आपको सुरक्षित महसूस करेगी। वायरस से डरने की नहीं बल्कि सावधानी रखने की आवश्यकता है। 
कलेक्टर ने उपस्थित टीमों के चिकित्सकों की गई


गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करते हुए आगे की प्लानिंग पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अभी आगर जिला सेंकड स्टेज पर है। सभी चिकित्सकं प्रोटोकॉल अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन करें। जिले में सर्विलेंस टीम द्वारा सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों को चिन्हित किया जाकर उनकी लाईन लिस्टिंग की जा रही है। चिन्हित मरीजों की टीम के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें। जिससे सर्वे में चिन्हित हाई रिस्क मरीजों को आइसोलेशन किया जाए एवं सामान्य मरीजों को होम आइसोलेशन में परिवार के अन्य सदस्यों से दूर 14 दिन रखने की सलाह दी जाए। रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा हाई रिस्क मरीजों की सूची प्रतिदिन एमएमयू टीम के नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करें, ताकि हाईरिस्क मरीजों के तत्काल सैम्पल लिए जाकर जांच हेतु भेजे जा सकें। साथ ही हाई रिस्क मरीज की पूरी हिस्ट्री निकाली जाएं, कि वह किस-किस व्यक्ति के सम्पर्क में आया है। उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज पाए जाने में वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन निगरानी की जाए। किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल एक्षन लेकर कार्यवाही सुनिष्चित की जाए।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम