कोरोना संक्रमण:बड़ौद में SDM ने किया दल का गठन 

अगर-मालवा- अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महेन्द्र सिंह कवचे ने बड़ौद नगर में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर उनके परिवार एवं सम्पर्क विवरण तैयार करने एवं उनके साथ ही परिवार की प्रत्येक व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति को कोरेंटाईन करने तथा व्यक्तियों के संबंध में दिए गए प्रारूप में प्रतिदिन जानकारी तैयार करने हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग इरफान अंसारी को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सहयोग हेतु दल का गठन किया गया हे। 
जारी आदेशानुसार गठित दल में जनशिक्षक खजूरी बडौद मनीष परमार, जनशिक्षक कन्या उमावि बड़ौद मुस्ताक खान,अध्यापक मावि इकलेरा बड़ौद चन्द्रशेखर वर्मा, प्रायमरी शिक्षक रामनगर बाबूलाल सूर्यवंशी की नियुक्ति की गई है। 
गठित दल यदि कोई व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है, तो उसके सम्पर्क विवरण तैयार करेंगे एवं प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क वाले (परिजन एवं अन्य व्यक्ति)जिनकों कोरेंटाईन किया गया हैं, उनकी नियत प्रारूप में दूरभाष पर पूछकर जानकारी तैयार करेंगे। गठित दल उपरोक्त जानकारी अपने नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। नोडल अधिकारी जानकारी एकजाई कर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व में प्रस्तुत करेंगे।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम