कोरोना वायरस कन्ट्रोल रूम: अभी तक 656 कॉल आये

आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम 24*7 कार्य कर रहा है। जिसमे तीन शिफ्टों में अलग-अलग अधिकारी-कर्मचारी द्वारा अपनी ड्यूटी दी जा रही है। 
प्राप्त जानकारी अनुसार कंट्रोल रूम स्थापित होने से आज दिनांक तक 656 कॉल आये है। इसमें 58 क्यूरी है एवं 9 कॉल कोरोना से संबंधित जानकारी के है , बाकी 598 काल भोजन, पानी आदि से सम्बंधित है। जिले के नागरिक कोरोना सबंधित सूचना एवं अन्य तथा  दानदाता दान सबंधी जानकरी कंट्रोल रूम दूरभाष  07362-292100, 07362-292101 पर दे सकते है।


Popular posts from this blog

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा

विवेकानंद नगर में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी का प्रयास:हलचल की आहट से भाग खड़े हुवे युवक:CCTV में कैद हुवा घटनाक्रम