कृषक अपनी उपज व्यापारियों को सौदे के माध्यम से विक्रय कर सकते है:जानिए मई माह का शेड्यूल 

आगर-मालवा- कोरोना वायरस संक्रमण से निर्मित परिस्थितियों के कारण लाकडाउन की स्थिति में म.प्र. शासन के निर्णय अनुसार जारी दिशा/निर्देशों के अन्तर्गत वर्तमान में जिले के कृषक अपनी उपज कृृषि उपज मंडी समिति आगर के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को सौदे के माध्यम से विक्रय कर सकते है। 
मंडी सचिव आगर ने बताया कि सौदा पत्रक में सहमति के लिऐ मंडी द्वारा कृृषक के मोबाईल नम्बर पर सहमति ली जावेगी। जिसमें मंडी कर्मचारी द्वारा पुष्टि हेतु आपसे जानकारी ली जाएगी। अगले दिवस मंडी कर्मचारी द्वारा आपसे भुगतान प्राप्त होने की पुष्टि भी की जावेगी। जानकारी एवं शिकायत हेतु कृषि उपज मंडी समिति आगर कार्यालय के हेल्पलाईन नम्बर (सुरेश पोरवाल मंडी निरीक्षक मो. नं. 9754048726), (राजेश जोशी सहायक ग्रेड-2 मो. नं. 9424581814) , (मनीष शर्मा सहायक उप निरीक्षक मो. नं. 9301991224) पर प्रातः 09 बजे से शाम 06 बजे तक सम्पर्क कर सकते है। शंका की स्थिति में व्यापारी फर्म एवं प्रतिनिधि के नाम की पुष्टि हेतु उक्त नम्बर पर आवश्यक रूप से सम्पर्क कर पुष्टि के बाद ही विक्रय करें। किसान भाई यह अवश्य ध्यान देवे की किसी भी प्रकार से विक्रय पर आपकों स्वयं या बैंक खातें में राशि उसी दिन प्राप्त नही होती है तो उक्त मोबाईल नम्बर पर शिकायत दर्ज कर तत्काल अवगत करावेगें एवं लिखित आवेदन मंडी कार्यालय में प्रस्तुत करेंगें। ध्यान रखे भुगतान प्राप्त न होने की शिकायत तत्काल नही करने पर आपकों असुविधा हो सकती है। अतः उपरोक्तानुसार सूचनाओं का पालन करते हुऐ अपनी कृषि उपज सौदा पत्रक के माध्यम से विक्रय करें।
दो मई से कृृषि उपज मंडी आगर में ग्राम पंचायतवार किसानों से द्वितीय चरण की होगी गेहूं खरीदी
       कृषि उपज मण्डी समिति आगर में द्वितीय चरण में एक मई को मजदूर दिवस अवकाश रहेगा। 02 मई को ग्राम पंचायत निपानिया बैजनाथ, सुमराखेडी, जमुनिया, मलवासा के किसान अपनी उपज विक्रय के लिए मंडी में लाएंगे। 03 मई को रविवार अवकाश रहेगा। 4 मई को ग्राम पंचायत पिपलोनकलाॅ, हडाई, थडौदा, राधोगढ, पिपलोनखुर्द, सोनचिडी के कृृषक अपनी उपज लाएंगे। 05 को ग्राम पंचायत गुंदीकलाॅ, ठिकरिया, रामपुर भुण्डवास, खिमाखेडी के किसान, 06 मई को तनोडिया, राणायरा राठौर, जेतपुरा के किसान अपनी उपज मंडी में विक्रय के लाएंगे। 07 मई को बुद्ध पुर्णिमा अवकाश रहेगा। 8 मई को पिपल्या कुमार, पचैरा, शिवगढ़ के किसान अपनी उपज लाएंगे। 09 मई को द्वितीय शनिवार बैंक अवकाश, 10 मई रविवार का मंडी अवकाष रहेगा। 11 मई को राजाखेडी, नान्याखेडी, चकबडाबिड़ के किसान, 12 मई को बटावदा, सूतडा, चाचाखेडी, चांदनगाॅव, 13 मई कोे सनावदा, खाकरी, धानीखेडी के किसान, 14 मई को मथुराखेडी, हरगनखेडी,सामगीमाना के किसान, 15 मई को पचेटी, बाजना, फतेहपुर मेंढकी के किसान, तथा 16 मई को आगर,झोटा, लाला एवं भदवासा के किसान अपनी गेहूं उज मंडी में नीलामी के लिए लाएंगे। निलामी प्रातः 11ः00 बजें से प्राम्भ की जावेगी। 
कृृषक अपनी ग्राम पंचायतों के लिए नियत दिनांक में ही अपनी उपज विक्रय मंडी प्रांगण में लाए। मंडी प्रांगण में प्रवेश के समय कोविड-19 के बचाव हेतु एक टेªक्टर वाहन पर दो से अधिक व्यक्ति नही आए। प्रत्येक व्यक्ति मुंह ढंकने के लिए मास्क या गमछा का प्रयोग तथा मंडी प्रांगण में सोशल डिस्टेंसींग का पूर्ण पालन करेंगें। साथ ही व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने मण्डी प्रशासन को सहयोग करेंगें। कृषकबंधु अपनी उपज के साथ आधार कार्ड एवं बैंकपास बुक की छायाप्रति अनिवार्य रूप से लावें।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार