कृषक गेहूं उपार्जन हेतु एसएमएस प्राप्त होने पर केन्द्रों लाएं

आगर-मालवा- जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं उपार्जन हेतु आगर जिले में 39 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 26 केंद्र गोदाम स्तरीय एवं 13 मंडी एवं संस्था स्तर पर बनाए गए हैं।  किसानों की सुविधा को देखते हुए इस वर्ष 12 उपार्जन बढ़ाए गए है। जिन पर 15 अप्रैल से गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ हो चुका है। 
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों को मोबाइल पर शासन द्वारा मैसेज भेज कर संबंधित उपार्जन केंद्र पर गेहूं लाने हेतु सूचित किया जा रहा है। मैसेज अनुसार ही पंजीकृत किसान उपज संबंधित उपार्जन केंद्र पर लाए। किसान भाईयों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के चलते टोटल लाॅकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपनी उपज केंद्र पर लाए तथा केंद्र प्रभारी एवं नोडल अधिकारी द्वारा कोरोना से बचाव के लिए गए बताए गए सुझाव एवं नियमों का पालन करें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि एसएमएस प्राप्त होने पर ही अपनी उपज खरीदी केन्द्रों पर लेकर आए। बिना एसएमएस के किसी भी स्थिति में खरीदी केन्द्रों पर अपनी उपज लेकर न आए। मैसेज प्राप्त किसानों की उपज ही खरीदी केन्द्रों पर उपार्जित की जाएगी।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

त्रेतायुग के राम-रावण युद्ध का स्मरण कराएगा कालवा बालाजी  मंदिर

सिद्धार्थ कॉन्वेंट हाई स्कूल में मकर सक्रांति पर्व मनाया