लायंस क्लब रोज बांट रहा है 600 पैकेट भोजन
आगर मालवा- कोरोना वायरस लॉक डाउन के कारण
जरुरतमंद एवं दैनिक कार्य कर भोजन की आपूर्ति करने वाले बेरोजगार परिवारों के लिए 600 पैकेट भोजन प्रतिदिन शाम को स्वयं के द्वारा ही बनाए जा रहे हैं। वितरण में श्री संस्कार अकैडॅमी विद्यालय की गाड़ियों के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक प्रशासन की सहायता में बांटे जा रहे हैं। भोजन निर्माण समीती मे लायन क्लब के सुधीर भाई जैन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण शर्मा, सचीव रवी अग्रवाल व भोजन वितर देख रहे है डॉ पंकज अटल का विशेष योगदान है।