लॉकडाउन के दौरान छात्रों को फीस से राहत हेतु NSUI ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
मध्यप्रदेश NSUI अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर लॉकडाउन में स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को फीस से राहत देने की मांग की है।
NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा है कि आज पूरा देश कोरोना (covid19) महामारी से जूझ रहा है कोरोना से बचाव के एकमात्र उपाय 'लॉकडाउन' के कारण पूरा देश और प्रदेश पूर्णतः बन्द है जिससे प्रदेश के स्कूलों और महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावक बच्चों की फीस समय पर जमा करने में असमर्थ हैं।
श्री वानखेड़े ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री कहा कि महामारी के इस विकराल समय मे भी कई स्कूल और महाविद्यालय संचालक छात्रों पर फीस जमा करने का अनैतिक दवाब बना रहे हैं जो कि गलत है।
श्री वानखेड़े ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में अध्ययनरत विद्यार्थियों को फीस जमा करने के लिए 3 माह का समय दिए जाने हेतु उच्च अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का अनुरोध किया है।यह जानकारी NSUI प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने दी।