माँ भारती की वन्दना कर बनाया कीर्तिमान

आगर मालवा- भारतीय किसान संघ द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के अखिल भारतीय स्तर पर  सामूहिक शक्ति जागरण के लिये    भारतमाता की वंदना का आह्वान  किया गया था। जिसे किसान संघ के कर्मयोगीयॉ ने ग्राम स्तर पर अपने परिवार के साथ माँ भारती की वन्दना कर सभी में देश भक्ति का पवित्र भाव जगे एवं नई  सात्विक शक्ति का संचार हो इसी  पवित्र भाव के साथ पूरे देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता प्रमोद जोशी ने दी।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा