मां नर्मदे हर मित्र मंडल ने किया कलेक्टर एसपी का स्वागत

 सोयत कला-कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह,एसडीएम मनीष जैन,एसडीओपी नाहर सिंह रावत,तहसीलदार ओसीन विक्टर ,थाना थाना प्रभारी हितेश पाटिल,सीएमओ गौरव शर्मा, नायब तहसीलदार बीके मकवाना व नगर परिषद कर्मचारी संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा स्थित चोकी का निरीक्षण  कर सोयत रवाना हो रहे थे। तब मां नर्मदे हर मित्र मंडल द्वारा माचलपुर तिराहे पर सभी अधिकारी कमचारियो का  फूलों द्वारा स्वागत किया गया।कोटा से आने वाले छात्रों के लिए संगठन द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। मां नर्मदे हर मित्र मंडल द्वारा स्वयं के खर्च द्वारा सोयत कला के गरीबों को सुबह-शाम रोज 200 से 300 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर कालू तिवारी,बबलू कारपेंटर,मनीष राठौर,राजेन्द्र कारपेंटर, हर्षदीप भावसार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।यह जानकारी सोयतकला संवाददाता दीपक जाटव ने दी।


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

ग्राम झालरा में गिरी आकाशीय बिजली:एक की मौत:एक घायल:नाना बाजार में मंदिर के शिखर का कलश गिरा