मां नर्मदे हर मित्र मंडल ने किया कलेक्टर एसपी का स्वागत

 सोयत कला-कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक  मनोज कुमार सिंह,एसडीएम मनीष जैन,एसडीओपी नाहर सिंह रावत,तहसीलदार ओसीन विक्टर ,थाना थाना प्रभारी हितेश पाटिल,सीएमओ गौरव शर्मा, नायब तहसीलदार बीके मकवाना व नगर परिषद कर्मचारी संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा स्थित चोकी का निरीक्षण  कर सोयत रवाना हो रहे थे। तब मां नर्मदे हर मित्र मंडल द्वारा माचलपुर तिराहे पर सभी अधिकारी कमचारियो का  फूलों द्वारा स्वागत किया गया।कोटा से आने वाले छात्रों के लिए संगठन द्वारा निशुल्क भोजन की व्यवस्था का निर्णय लिया गया। मां नर्मदे हर मित्र मंडल द्वारा स्वयं के खर्च द्वारा सोयत कला के गरीबों को सुबह-शाम रोज 200 से 300 भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।इस अवसर पर कालू तिवारी,बबलू कारपेंटर,मनीष राठौर,राजेन्द्र कारपेंटर, हर्षदीप भावसार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।यह जानकारी सोयतकला संवाददाता दीपक जाटव ने दी।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास