मानव सेवा में लायंस क्लब सदैव अग्रणी रहा है:जिलाधीश

आगर-मालवा-कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन के चलते जिनके घर चूल्हा नही जल पा रहा है। उन निर्धन गरीबों की सेवा के लिए आज लायंस क्लब शताब्दी द्वारा भोजन के पैकेट बनवा कर आगर की बस्तियों में वितरण किया गया।इस अवसर पर जिलाधीश संजय कुमार व एसडीएम महेंद्र कवचे भी उपस्थित थे।
 लायंस क्लब के समस्त साथियों के साथ भोजन के पैकेट के दो वाहन रवाना किये गए।जिलाधीश ने कहा  कि स्वच्छता का ध्यान रखें व सोशल डिस्टेंस बनाए रखें।मानव सेवा में लायंस क्लब सदैव अग्रणी रहा है।हमें कोरोना वायरस को हराना है आगर एवं भारत को जीताना है। आम आदमी  के जीवन को बचाकर इस विपत्ति के समय पूरा समाज को एकजूट होकर मुकाबला करना है। यह प्रसन्नता का विषय है। इस अवसर पर लायन एलएन शर्मा सरोज, अभय जैन,सतीश मित्तल,रवि अग्रवाल, लायन डॉ घनश्याम शर्मा, डॉ.पंकज अटल राजु जयसवाल,सुधीर भाई जैन, संजय बंसल,अजय सैनी,राजेंद्र मंगल,सुरेश अग्रवाल,अविनाश मित्तल,मनीष शर्मा,आशीष शर्मा कैलाश राठौर एवं राजेश बागडी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास