महावीर जयंती पर मूक पशुओ को खिलाई 1 हजार रोटियां: घरो में ही किया जप और तपस्या

आगर मालवा-कोराना वायरस संक्रमण के चलते जिला लाकडाउन है।ऐसी स्थिति मे जैन समाज द्वारा महावीर जंयती अजीतनाथ जैन मंदिर मे सुबह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मनाई गई।आरती कर, घरो मे रहकर जाप,तप और तपस्या कर महावीर जयंती मनाई गई।


इमलीगली जैन उपाश्रय के पास स्थानीय रहवासियों ने सादगी पूर्वक  भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के सामने नवकार महामंत्र का जाप किया।  दोपहर मे महावीर सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा नगर की गरीब बस्तियों मे शुध्द घी का भोजन व मिठाई वितरित की गई। मुकपशुओ श्वान को 1000 रोटीया व गायो को 2 क्विंटल चापड, 1 क्विंटल सत्तु ,1 क्विंटल खल ,पशुआहार,20 किलो गुड  खिलाया।इस पुनीत कार्य के लाभार्थी कैलाश भण्डारी,अमित भण्डारी रहे।सभी कार्यक्रमों मे भीड़ न करते हुये सोशल डिस्टेसिंग का पालनकिया गया। समाज के अशोक नाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि सांध्यकाल सभी समाजजनो ने घर रहकर नवकार महामंत्र का जाप, प्रतिक्रमण एवं सामायक की व समाज के घरो मे दीपक जलाकर रोशनी की।


Popular posts from this blog

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर से भाजपा प्रत्याशी मधु गेहलोत 13002 मतों से व सुसनेर से कांग्रेस प्रत्याशी भैरूसिंह बापू 12645 मतों से जीते

इंदौर के ज्योतिषाचार्य की भविष्यवाणी हुई सच:शिवराज सिंह चौहान नहीं होंगे मुख्यमंत्री:वसुंधरा भी होगी परिवर्तन का शिकार