महावीर सेवा समिति ने जरूरतमंदो को बांटा भोजन

आगर मालवा-कोरोना महामारी  के दौरान लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदो को पूडी,दाल का वितरण गरीब बस्ती व निशक्तजनों, सेवा मे लगे नगरीय प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारी को महावीर सेवा समिति द्वारा वितरित किया गया।  गौ माता श्वान तथा बंदरो को 1000 रोटी, 2 क्विंटल चापड, खिलाया गया । इस के लाभार्थी दीपक भंडारी (बबलू सेठ चिपिया वाले) रहे ।महावीर सेवा समिति लाभार्थी परिवार का आभार प्रकट करती हैं


Popular posts from this blog

शाही सवारी के दिन बदल जाएंगे मार्ग: बाहर जाना हो तो देखे परिवर्तित मार्ग:बाबा के दरबार पहुँचने वाले भक्त भी दे ध्यान

तवा भी बिगाड़ सकता है घर का वास्तु, जानिए रसोई में तवे का महत्व

आगर की छवि ने पहले ही प्रयास में रच दिया सफलता का इतिहास