महावीर सेवा समिति ने जरूरतमंदो को बांटा भोजन

आगर मालवा-कोरोना महामारी  के दौरान लॉक डाउन के चलते जरूरतमंदो को पूडी,दाल का वितरण गरीब बस्ती व निशक्तजनों, सेवा मे लगे नगरीय प्रशासन एवं नगर पालिका कर्मचारी को महावीर सेवा समिति द्वारा वितरित किया गया।  गौ माता श्वान तथा बंदरो को 1000 रोटी, 2 क्विंटल चापड, खिलाया गया । इस के लाभार्थी दीपक भंडारी (बबलू सेठ चिपिया वाले) रहे ।महावीर सेवा समिति लाभार्थी परिवार का आभार प्रकट करती हैं


Popular posts from this blog

रविवार से लापता युवक का शव मिला:तहकीकात जारी

जंगल मे पड़ा हुवा था खून से सना हुवा शव: चरवाहे की हत्या की आशंका:पुलिस कप्तान ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

दर्दनाक हादसा:बस नर्मदा नदी में गिरी:12 शव निकाले:धार जिले के खलघाट के नजदीक भीषण हादसा